राजस्थान : कृषि उपभोक्ताओं को छोड़कर सभी बिजली कनेक्शनों पर लगेंगे अब प्रीपेड स्मार्ट मीटर, पहले बिल फिर बिजली सप्लाई

By: Ankur Thu, 26 Aug 2021 09:50:44

राजस्थान : कृषि उपभोक्ताओं को छोड़कर सभी बिजली कनेक्शनों पर लगेंगे अब प्रीपेड स्मार्ट मीटर, पहले बिल फिर बिजली सप्लाई

प्रदेश में हर कनेक्शन व मीटर की ऑनलाइन मॉनीटरिंग होने व बिजली चोरी रोकने के लिए कृषि उपभोक्ताओं को छोड़कर सभी बिजली कनेक्शनों पर अब प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगेंगे। यानी अब बिल पहले जमा करवाने पर ही बिजली सप्लाई होगी। पहले फेज में साल 2019-20 में 15% से ज्यादा बिजली छीजत (चोरी) वाले शहरी सबडिविजनों में 50% कनेक्शनों और 25% से ज्यादा छीजत वाले सबडिविजनों में सभी सरकारी कार्यालयों, इंडस्ट्रीज व कॉमर्शियल उपभोक्ताओं के दिसंबर 2023 तक प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगेंगेे। वहीँ दुसरे फेज में सभी क्षेत्रों के सभी कनेक्शनों पर मार्च 2025 तक प्रीपेड स्मार्ट मीटर लग जाएंगे

केंद्रीय विद्युत मंत्रालय के गजट नोटिफिकेशन के बाद जयपुर, अजमेर व जोधपुर डिस्कॉम ने मीटर बदलने की गाइडलाइन का काम शुरू कर दिया है। ऊर्जा मंत्री बीड़ी कल्ला बोले- नोटिफिकेशन का परीक्षण करवा रहे हैं। प्रदेश में 1.39 करोड़ एक्टिव उपभोक्ता हैं। इनमें 15 लाख कृषि कनेक्शन हैं। अभी प्रदेश में 500 करोड़ रु. खर्च कर 6 लाख उपभोक्ताओं के घरों में पोस्टपेड स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। इन्हें भी भविष्य में प्रीपेड कर दिया जाएगा।

माना जा रहा है कि 90 हजार करोड़ के घाटे से जूझ रही जयपुर, अजमेर व जोधपुर डिस्कॉम को नए सिस्टम से राहत मिलेगी। दूसरी ओर ऊर्जा मंत्री बीड़ी कल्ला का कहना है कि नोटिफिकेशन के परीक्षण करवा रहे है। इसके बाद ही बजट व खरीद की प्लानिंग होगी। केंद्र एक प्रीपेड मीटर के लिए 900 रु. देगा। प्रीपेड स्मार्ट मीटर 7-8 हजार रु. में आता है। अभी लगाया जा रहा सिंगल फेज मीटर 800 रु., थ्री फेज मीटर 1500 रु. में खरीदा जा रहा है।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : मतदान से एक दिन पहले लगी दो वार्डों में पंचायत समिति चुनावों पर हाईकोर्ट की रोक

# घर में रोमांस कर रहा था कपल, तभी खिड़की से झांकने लगा भूत...; वायरल हुआ वीडियो

# खाना खाते परिवार पर अचानक गिरा भारी भरकम पंखा, Video देख उड़ जाएंगे होश

# हिमाचल : वन और पुलिस विभाग की संयुक्त कारवाई, जंगली जीवों के अंगों के साथ गिरफ्तार हुए दो आरोपी

# पंजाब : भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक तैनात BSF जवान ने गोली मारकर की आत्महत्या, मौके पर ही मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com